भागलपुरः शहर के बाबरगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुरा कव्वाली मैदान के मजार के पास दो आपराधिक गुटों में जमकर बमबाजी हुई. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है.
भागलपुरः 2 आपराधिक गुटों में वर्चस्व को लेकर बमबाजी, इलाके में दहशत - पुलिस
बमबाजी शहर के कुख्यात अपराधी गिरोह फिरोज मियां और टिंकू मियां के गिरोह के बीच हुई है. इस दौरान दोनों गुटों के गुर्गों के बीच एक दूसरे के ऊपर बम फेंकी गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बताया जा रहा है कि शहर के कुख्यात अपराधी गिरोह फिरोज मियां और टिंकू मियां के गिरोह के बीच ये वारदात हुई है. इस दौरान दोनों गुटों के गुर्गों के बीच एक-दूसरे के ऊपर हमले किए गए. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इलाके में पुलिस कर रही कैंप
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि फिरोज मियां और टिंकू मियां गिरोह के बीच यह बमबाजी हुई है. इस संबंध में आवेदन मांगा गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. दोनों ओर से मामला दर्ज किया जा रहा है. सिटी डीएसपी ने कहा कि हमने यहां पर शांति व्यवस्था के लिए दोनों गुट के लोगों से बातचीत की है. पुलिस यहां कैंप भी कर रही है.