भागलपुर: गुरुवार रात बिहार के भागलपुर में हुए भीषण विस्फोट (Bhagalpur Blast Case) में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे यह धमाका हुआ था. धमाका इतना जबरदस्त था कि करीब 5 किमी तक का इलाका दहल उठा. इसमें चार मकान ढह गए. विस्फोट में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनका जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसमें दो लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
वीरान हुआ कजवली चक: भागलपुर बम धमाके से ततारपुर का कजवलीचक इलाका वीरान हो गया है. कई घर जमींदोज हो गए हैं. मकान के मलबे से भारी मात्रा में बारूद भी बरामद किया गया है. जिस घर में विस्फोट हुआ, वह पहले लीलावती देवी का था. बाद में इसे मोहम्मद आजाद ने खरीद लिया. आजाद ने इस घर को लीलावती को ही किराए पर दिया. इस धमाके में लीलावती के परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर बम ब्लास्ट: 14 लोगों की मौत के बाद ततारपुर थानाध्यक्ष निलंबित, जांच करने पहुंची ATS की टीम
बचाव-राहत कार्य जारी:धमाके के बाद तत्काल बाद जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. डाक्टरों की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ हो रही है.
ततारपुर थाना अध्यक्ष निलंबित: भागलपुर SSP बाबूराम ने ततारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना की पुलिस मैनुअल के तहत जांच की जाएगी. स्थानीय थाना ने इसकी जांच पहले से क्यों नहीं की? इसकी भी जांच होगी. विस्फोटक सामग्री कहां से आई थी, इसकी भी जांच होगी. एटीएस की टीम भी भागलपुर ब्लास्ट की जांच करेगी. पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं.
विस्फोट कांड की जांच में जुटी ATS: इस विस्फोट की जांच (Bhagalpur blast investigation) की जिम्मेदारी बिहार ATS को दी गयी है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से इस घटना की जांच के लिए आदेश जारी कर दिया. एटीएस की टीम शुक्रवार देर रात भागलपुर पहुंच गई. उनके साथ बीडी इकाई भी है. जांच दल ने तातारपुर पुलिस से घटना की जानकारी ली. विस्फोटक की प्रकृति की जांच के अलावे काजवलीचक स्थित धमाके वाली जगह से जुड़े भूमि विवाद प्रकरण की भी जानकारी ली. शनिवार को घटनास्थल का दौरा करेगी. FSL की टीम भी जांच कर रही है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था.