भागलपुर:बिहार के भागलपुर में बम फटने से दो बच्चे घायल (Two Children Injured in Bomb Blast in Bhagalpur) हो गए. जिले के हबीबपुर थाना के करोड़ी बाजार के नया टोला में बम के फटने से दो बच्चे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार करोली बाजार के रहने वाले मोहम्मद परवेज के दो बेटे हाथ में बोतल लेकर घर आ गए. बच्चों की मां की नजर बच्चों के हाथ पर पड़ी तो मां ने बच्चों से पूछा यह गोला कहां से लाया है. इसे रख दो और खाना खा लो तभी एक बच्चे ने उस बोतल को जमीन पर पटका दिया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली से पटना पहुंचे ललन सिंह, बोले- 'जब UP में BJP से गठबंधन हुआ ही नहीं.. तो मनमुटाव कैसा'
बोतल पटकते हीकाफी तेज धमाका हुआ और दोनों भाई तबरेज जिसकी उम्र महज 8 साल है और हसनैन उर्फ छोटू जिसकी उम्र महज 6 साल है, घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज इलाज के लिए ले गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है, जबकि परिजनों का कहना है कि किसी ने रंजिश में उसके हाथ में बम दे दिया होगा ताकि बच्चे खेलने के दौरान उसे जमीन पर पटके और वो घायल हो जाए . पुलिस मामले की जांच कर रही है.