बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर: ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - भागलपुर समाहरणालय परिसर

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जिले में चल रहे विभाग के योजना और विकास कार्यों की समीक्षा की है.

Bhagalpur
प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 10, 2020, 8:50 PM IST

भागलपुर:ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने शुक्रवार को भागलपुर समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभाग की ओर से जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की. इस बैठक में डीएम प्रणव कुमार समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.

योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी
करीब 2 घंटे तक चली बैठक में प्रधान सचिव ने योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता मिशन, इंदिरा आवास और पूर्व के मनरेगा योजना की विस्तार पूर्वक समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को देखा.

ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव ने की समीक्षा बैठक

योजनाओं को समय पर पूरा करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जिले में चल रहे विभाग के योजना और विकास कार्यों की समीक्षा की है. इसमें मनरेगा, लोहिया स्वच्छता मिशन, पूर्व के इंदिरा आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है.

जानकारी देते डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details