बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर में कोहरे के चलते हादसा, बाइक सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान मौत - शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी

बिहार के भागलपुर में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे के दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदारपुर चौक के पास अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा
बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा

By

Published : Jan 17, 2022, 4:34 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर जिले में सड़क हादसे (One Died In Road Accident In Bhagalpur) में एक छात्र की मौत हो गई. सोमवार की सुबह छात्र बाइक से ट्यूशन पढ़ने भागलपुर जा रहा था. इसी दौरान हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरदारपुर चौक के पास अमरपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद आसपास के लोगों के सहयाेग से पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे के पीछे सुबह सड़क पर घना कोहरे का होना भी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मॉडल मोना राय हत्याकांड: पुलिस आज करेगी बिल्डर की फरार पत्नी शारदा देवी के घर की कुर्की जब्ती

हादसे के शिकार हुए छात्र की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार के पुत्र धनराज कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि रोज की तरह वह बाइक से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. सड़क पर घने कोहरे के कारण ट्रक ने बाइक को रौंद दिया.

इस दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं इलाज के दौरान छात्र को मौत हो गई. हबीबपुर थाने की पुलिस ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस फरार ड्राइवर और ट्रक की तलाश कर रही है. छात्र की मौत के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें-नेहा ने अब गाया- 'यूपी में का बा.. मंत्री के बेटवा बड़ी रंगदार बा.. किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा..'

ये भी पढ़ें-बिहार BJP अध्यक्ष की सियासी 'धमकी', '.. ऐसा ना हो कि नीतीश कुमार की कुर्सी ही चली जाए'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details