भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले के तिलकामांझी (Tilkamanjhi Police Station) थाना क्षेत्र में साड़ी व्यवसाई (Saree Merchant) के घर डकैती(Robbery Case) का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने एक अभियुक्त राजन कुमार को गिरफ्तार किया है. लूट में प्रयुक्त एक मोबाइल और लूटी गई राशि (Loot Amount) में से 9 हजार रुपया पुलिस ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में लूटकांड में शामिल होने की बात को स्वीकार कर लिया है. वहीं, अभियुक्त ने अन्य साथियों के संबंध में भी पुलिस को बताया है. पुलिस लूटकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-सोता रहा पुल निर्माण निगम, चुराते रहे चोर.. कबाड़ दुकान पर पड़ा छापा तो उड़े पुलिस के होश
दरअसल, तिलकामांझी (Tilkamanjhi Police Station) थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित, होटल अशोका ग्रांड के पास, 24 अगस्त को साड़ी व्यवसाई, शंभू टिबडेंवाल के घर हुई डकैती मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त राजन कुमार को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ में लूटकांड में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है. सिटी एएसपी पूरण कुमार झा ने तिलकामांझी में प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 24 अगस्त को साड़ी व्यवसाय के घर कुछ अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती को अंजाम दिया था.
'घटना के संबंध में साड़ी व्यवसाय की पत्नी रेणु देवी ने लिखित आवेदन तिलकामांझी थाने में दी थी. घटना के उद्भेदन के लिए, वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस दल द्वारा मानवीय साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड का अनुसंधान करते हुए कांड में संलिप्त अपराधियों के संबंध में पता लगाया था और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.': पूरण कुमार झा, सिटी एएसपी
ये भी पढ़ें-बिहार के कानून मंत्री का अजीबोगरीब तर्क- 'अपराध कोई नहीं रोक सकता, इंग्लैंड में भी होता है'