भागलपुरः बिहार के भागलपुर के अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे के बाद पुलिस ने जिले में पटाखा/बम के अवैध निर्माण, भंडारण और कारोबार के खिलाफ पुलिस आक्रामक हो गयी. इसी क्रम में रविवार देर रात शहर के कोतवाली थाना से चंद गज की दूरी पर चुनिहारी टोला में छापेमारी कर एक व्यवसायी के घर से पुलिस ने 40 कार्टन अवैध पटाखा जब्त (Huge Amount Of Crackers Sized In Bhagalpur) किया गया है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर ब्लास्टः मृतकों की संख्या 16 हुई, ATS ने कलेक्ट किये सैंपल.. गिराई जाएंगी 3 क्षतिग्रस्त इमारतें
प्रदीप मावंड़िया ने घर में रखा था पटाखाः शारदा झुनझुनवाला बालिका स्कूल गली चुनिहारी टोला में भारी मात्रा में पटाखा होने की सूचना के बाद पुलिस ने व्यवसायी प्रदीप कुमार मावंड़िया के घर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कोतवाली पुलिस ने 40 कार्टन पटाखा बरामद किया गया है. छापेमारी से पहले ही पटाखा व्यवसायी घर से फरार हो गया था. छापेमारी के दौरान घर में सिर्फ महिलाएं ही मौजूद थीं.
लाइसेंस हो चुका था एक्सपायरः कोतवाली इंस्पेक्टर रामप्रीत प्रसाद ने बताया कि चुनिहारी टोला निवासी प्रदीप कुमार मावंड़िया के घर से 40 कार्टन पटाखा बरामद किया गया है. इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि पूर्व में प्रदीप के नाम से पटाखा व्यवसाय का लाइसेंस था, लेकिन उसका नवीनीकरण नहीं हुआ था, इसके बाद भी उसने अपने घर में इतनी भारी मात्रा में पटाखे को रखा था. बरामद पटाखे को चार ट्रैक्टर-ट्राली में रखवाकर कोतवाली थाने लाया गया. कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि व्यवसायी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.