बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भागलपुर: देवर-भाभी मिलकर करते थे तस्करी, 22 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

भागलपुर जीआरपी पुलिस ने खरीक थाना क्षेत्र निवासी दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 22 किलो गांजा बरामद किया गया.

पुलिस के साथ गिरफ्तार गांजा तस्कर

By

Published : May 26, 2019, 12:45 PM IST

भागलपुर: जिले की रेल पुलिस ने शनिवार को दो गांजा तस्करों को 22 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. यह गांजा ओडिशा से बंगाल के रास्ते बिहार के नवगछिया ले जाया जा रहा था.

दोनों तस्कर खरीक थाना क्षेत्र के निवासी
दोनों तस्कर आपस में देवर-भाभी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें प्लेटफार्म संख्या 4 पर संदिग्ध गतिविधि होने के शक में पूछताछ कर गिरफ्तार किया. दोनों जिले के खरीक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस से उतरे थे.

जीआरपी डीएसपी शिवेंद्र कुमार का बयान

संदेह के आधार पर की पूछताछ
जीआरपी डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर राजीव भगत और उसकी भाभी रेणु देवी उड़ीसा से गांजा लाकर नवगछिया के क्षेत्रों में ऊंची कीमत पर बेचा करते थे. प्लेटफार्म पर मौजूद रेल पुलिस के गश्ती दल की नजर पड़ते ही वे लोग घबराने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी, और फिर उनके बैग की जांच की गई जिसमें से 22 किलो गांजा बरामद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details