बिहार

bihar

ETV Bharat / city

फर्स्ट टाइम वोटर्स ने खुल कर रखी अपनी राय, कुछ हैं सरकार से खुश तो छात्राएं महसूस कर रहीं हैं असुरक्षित

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है जो किसी भी प्रत्याशी के जीत-हार में निर्णायक साबित होगा. इसी को लेकर ईटीवी के संवाददाता ने युवा वोटरों से चर्चा किया और उनकी राय ली.

युवा वोटर्स

By

Published : Apr 9, 2019, 12:22 PM IST

भागलपुर: इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रहे युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ये युवा चुनाव को लेकर अपनी भूमिका सिर्फ मतदान तक ही सीमित नहीं रखना चाहते बल्कि चुनावी मुद्दों पर बहस भी करते हैं और सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ असफलताओं पर भी चर्चा करते हैं.

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ी है जो किसी भी प्रत्याशी के जीत-हार में निर्णायक साबित होगा. इसी को लेकर ईटीवी के संवाददाता ने एकचारी पंचायत स्थित केवाईपी सेंटर में युवा वोटरों से चर्चा किया और उनकी राय ली.

युवा वोटर्स ने खुलकर रखी अपनी राय

सात निश्चय योजना से हुआ है लाभ

फर्स्ट टाइम वोटर सुमन कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही कुशल युवा प्रोग्राम और मुख्यमंत्री सहायता भत्ता योजना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ उन्हें मिला है. इस आधार पर वो वोट करेंगे.

लड़कियां सुरक्षित महसूस नहीं करती

वहीं पहली बार वोट डालने वाली नीलू कुमारी ने कहा कि इस सरकार में लड़कियां पूरी तरह से सुरक्षित महसूस नहीं करती. लड़कियां जहां भी जाती हैं, लड़के उनपर कमेंट करते हैं. जिस कारण हमलोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है.

केंद्र सरकार ने लिये कड़े निर्णय

एक अन्य युवा वोटर सोनम गुप्ता ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिये सरकार ने जो कदम उठाये हैं उस आधार पर वो वोट करेंगी. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जिससे कि छात्रों को लाभ मिला है. युवती ने स्टूडेंट्स लोन के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को पढ़ने के लिए 1% ब्याज की दर से लोन दिया जा रहा है. जिससे छात्रों को फायदा मिला है.

आयुष्मान भारत योजना से भी हुआ लाभ

वहीं शुभम कुमार ने आयुष्मान भारत को लेकर बताया कि भारत सरकार के इस योजना से गरीबों को लाभ मिला है. युवक ने बताया कि पहले गरीब बीमारी की हालत में बेबस और मजबूर हो जाता था लेकिन अब 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details