भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में मालदा डिवीजन के नवनियुक्तडीआरएमविकास चौबे ने भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण (DRM Inspected Bhagalpur Railway Station) किया. उन्होंने कई यात्रियों से भी सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर बातचीत की. यात्रियों ने भी डीआरएम को संतोषजनक जवाब दिया. डीआरएम ने स्टेशन परिसर में दुकान वाले के स्टॉल पर जाकर पानी के बोतल को भी चेक किया. साथ ही व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें:छपरा कचहरी स्टेशन पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार! बनते ही ढह रहा नाला, DRM वाराणसी ने दिए जांच के आदेश
मालदा डिवीजन के नवनियुक्तDRM बनाए गए विकास चौबे:भागलपुर जंक्शन पर मालदा डिवीजन के नवनियुक्त डीआरएम विकास चौबे (DRM Vikas Choubey) ने भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार के सेवा निवृत्त होने के बाद मालदा डिवीजन के नवनियुक्त डीआरएम विकास चौबे बनाए गए हैं. विकास चौबे ने भागलपुर रेलवे जंक्शन का पहली बार निरीक्षण किया और संतुष्ट दिखे.
"स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर साफ सफाई के बारे में सब कुछ अभी वर्तमान में ठीक है. आगे कुछ गड़बड़ी पाई गई तो उसमें सुधार लाया जाएगा और दोषियों पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी"- विकास चौबे, डीआरएम, मालदा डिवीजन
यह भी पढ़ें:DRM ने किया पटना जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश