भागलपुर:बिहार के भागलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Bhagalpur) है. जिले में आपराधिक घटनाओं में रोजाना इजाफा हो रहा है. जिससे लेगों में डर का माहौल है. पुलिस शहर में अमन चैन बहाल करना चाहती है लेकिन बदमाश पुलिस के मंसूबे पर पानी पेर दे रहे हैं. क्रिमनलों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है फिर भी नवगछिया में क्राइम का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला में नवगछिया में दिन दहाड़े 70 हजार रुपए एक व्यक्ति से बदमाशों ने लूट (Criminals Looted Money In Bhagalpur) लिए.
Loot In Bhagalpur: नवगछिया में 70 हजार रुपए की लूट - etv bihar news
भागलपुर में बदमाशों ने एक व्यक्ति से 70 हजार रुपए लूट (Loot In Bhagalpur) लिए. पीड़ित नवगछिया के इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank Of Navagachia) से 70 हजार रूपए निकाल कर घर जा रहा था. तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश आए और रुपया छीनकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-पटना में जमीन के कारोबारी की गोली मारकर हत्या, घर में मिला शव
नवगछिया में 70 हजार की लूट :मिली जानकारी के अनुसारगोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया मकनपुर के लाल जी मध्य विद्यालय के समीप 14 नंबर रोड पर सिंधिया मकनपुर निवासी दयानंद चौधरी से बाइक सवार अपराधी ने रुपए की लूट की है. बदमाशों ने दयानंद चौधरी से 70 हजार रुपए लूट लिए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लूट के बाद अपराधी बड़े आराम से मौके से फरार भी गए. घटना की सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
'नवगछिया के इलाहाबाद बैंक से 70 हजार रूपए निकाल कर घर जा रहा था. तभी बाइक सवार बदमाश आए और रुपया छीनकर फरार हो गए. घटना संध्या 4:00 बजे के आसपास की है.'- दयानंद चौधरी, पीड़ित