भागलपुर:बिहार के भागलपुर का सृजन घोटाला मामला (Bhagalpur Srijan Scam) एक बार फिर सुर्खियों में है. सृजन घोटाला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार (Three accused arrested in Srijan scam case) किए गए हैं. सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को आरोपी अपर्णा वर्मा, राजरानी वर्मा और जसीमा खातून को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपितों को भागलपुर कोर्ट (Bhagalpur Court) लाया गया. तीनों के खिलाफ हाल ही में सीबीआई कोर्ट पटना (CBI Court Patna) से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. सीबीआई ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर तीनों की गिरफ्तारी की है.
ये भी पढ़ें-बहुचर्चित सृजन घोटाले में ED की कार्रवाई, पूर्व ADM की 6.84 करोड़ की संपत्ति जब्त
तीनों आरोपित सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड (Srijan Mahila Vikas Sahayog Samiti Limited) सबौर की प्रबंधकारिणी सदस्य थी. जानकारी के अनुसार इन तीनों महिला आरोपियों का संबंध घोटाले की मास्टरमाइंड भागलपुर की मौसी मनोरमा देवी से भी था. सीबीआई ने गिरफ्तार अपर्णा वर्मा, राजरानी वर्मा और जसीमा खातून को भागलपुर कोर्ट में पेश किया.