बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BJP नेता ने उठाए सवाल, '85% हिंदुओं वाले देश में हिंदुत्व की बात करने पर मौत क्यों?' - अर्जित शाश्वत चौबे का ममता बनर्जी पर तंज

अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि हिंदू एक जीवन सभ्यता है इसलिए इसे किसी धर्म-जाति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. जो लोग खुलेआम हिंदू प्रणेताओं की हत्या कर रहे हैं उनपर निश्चित तौर से कार्रवाई होगी.

अर्जित शाश्वत चौबे

By

Published : Oct 20, 2019, 9:52 AM IST

भागलपुर: देशभर में हिंदू नेताओं पर लगातार हो रहे हमले को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. हिंदुत्व के लिए आवाज बुलंद करने वाले कमलेश तिवारी की हत्या को बीजेपी नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने निंदनीय करार दिया है. उन्होंने कहा है कि 85 फीसद वाले हिंदू देश में अगर कोई हिंदुत्व की बात करता है तो इसमें गुनाह क्या है.

बीजेपी नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने योगी सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, बंगाल में एक शिक्षक और उसकी पत्नी, बच्चों की हत्या मामले में भी उन्होंने बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि देश हिंदू, हिंदी और हिंदुस्तान है तो फिर सवाल करने पर जान क्यों ली जाती है.

अर्जित शाश्वत चौबे का बयान

बंगाल की व्यवस्था पर किया कटाक्ष
अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि हिंदू एक जीवन सभ्यता है इसलिए इसे किसी धर्म-जाति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. जो लोग खुलेआम हिंदू प्रणेताओं की हत्या कर रहे हैं उनपर निश्चित तौर से कार्रवाई होगी. उन्होंने बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर देश के मुसलमान अल्पसंख्यकों का हक मारने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देकर देश के मुसलमानों के साथ अन्याय कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details