भागलपुर (नवगछिया):बिहार के भागलपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा करने (Attempt to possession of land in Bhagalpur) का मामला सामने आया है.बिहपुर प्रखंड के मिलकी-कठोतिया स्थित सरकारी और कुछ लोगों के निजी जमीन पर कब्जा कर घर बनाने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग ढाई सौ से अधिक परिवार के हजारों की संख्या में महिला, पुरूष और बच्चे पहुंच गए. देर रात ही बांस-बल्ला लेकर वो सभी पहुंच गए. दूसरे दिन की सुबह में भी अचानक से हजारों की संख्या में लाेग एक बार फिर से वहां पहुंच गए.
ये भी पढ़ें-आपका भी वही नाम है जो मेरा है.. आज कल तो सब 'नमवो रख लेता है कुमारे तक...'
सरकारी जमीन पर कब्जा:मिली जानकारी के अनुसार घटना कीसूचना मिलते ही नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार, सीओ रोहित कुमार, बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, एएसआई सतेंद्र प्रसाद सिंह भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन और कुछ लोगों के निजी जमीन के बागीचे में बांस बल्ला गाड़कर बैठे लोगों को हटवाया और बांस बल्ला भी उखड़वाया.
पुलिस ने सरकारी जमीन से लोगों को हटाया: बताया जा रहा है कि जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोग भूमिहीन हैं. इनका कहना है कि यहां पर बाहर पंचायत के भूमिहीनाें को वासगीत पर्चा देकर बसाए जाने की सरकारी पहल हो रही है, जबकि हमलोग भी भूमिहीन है. हमें भी यहां पर बसने दिया जाए. इस पर एसडीओ ने प्रक्रिया के तहत आने को कहा. मौके पर इलाके के सैकड़ों गणमान्य लोग भी मौजूद थे. एसडीओ के समझाने के बाद शैलेंद्र सिंह, भोला सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, ठाकुर सिंह, निरंजन सिंह समेत अन्य कई जमीन मालिकों की पांच बीघा निजी और सरकारी जमीन को खाली कराया गया.