भागलपुर: भागलपुर में जहरीली शराब मौत (Poisonous liquor death in Bhagalpur) के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिले में भी जहरीली शराबबनाने वाले कारोबारियों पर भी कार्रवाई (Police action regarding poisonous liquor in Bhagalpur) की जा रही है. भागलपुर के डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गोड्डा जिले में छापेमारी कर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को बरामद किया. भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने इस आशय की जानकारी दी.
एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने रात में बांका जिला में छापेमारी कर 3 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफियाओं ने बताया कि वे भी हरियारी गांव, पोड़ैयाहाट, जिला गोड्डा से सामान लाते थे. उनकी निशानदेही पर हरियारी गांव में छापेमारी की गई. बताया जाता है कि शराब कारोबारियों ने वहां कई सामानों काे जला दिया. शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री का मुख्य सप्लायर धनंजय मंडल, उसका बेटा बासु मंडल, नवीन मंडल एवं अन्य अभियुक्तों के घर पर छापेमारी की गई. सभी अभियुक्त घर से फरार हो चुके हैं. नवीन मंडल के घर से बोतल शराब एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें:भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत.. 2 की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका