बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: पंखे से लटकता मिला 30 वर्षीय महिला का शव, हत्या की आशंका - महिला का शव बरामद

बेगूसराय में नगर थाने की पुलिस ने महिला का फंदे से लटकता शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि महिला की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

begusarai
बेगूसराय नगर थाना

By

Published : May 4, 2021, 7:59 AM IST

बेगूसरायः नगर थाने की पुलिस ने एक विवाहित महिला का शव बरामद किया है. महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा स्थित सहजानन्द मोहल्ले की बताई जा रही है. मृतका की पहचान ललित नगर निवासी नवीन कुमार झा की 30 वर्षीय पत्नी सोनी देवी के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ेंः9वीं क्लास की छात्रा का शव झाड़ी से बरामद, 2 दिनों से थी लापता

जतायी जा रही है हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार महिला का पति बाहर रहकर काम करता है. उसके 9 वर्षीय बड़े बेटे मोहित कुमार ने बताया कि घटना के पूर्व उनका एक रिश्तेदार घर पर आया था.

मकान मालिक आशुतोष कुमार ने भी इस बारे में कहा कि लगभग साढ़े चार बजे घर पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली. उसने बताया कि एक प्राइवेट शिक्षिका जब मृतका के बच्चों को पढ़ाने आई तब जाकर लोगों को इस घटना की जानकारी मिली.

मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details