बेगूसरायः बिहार में विशेष निगरानी इकाई की टीम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में 2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार (Vigilance Raid raid at Samastipur Assistant District Supply Officer) के राज्य भर के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) की छापेमारी जारी है. निगरानी की टीम ने बेगूसराय स्थित विश्वनाथ सिंह मोहल्ला में उनके आवास को अपने कब्जे में ले लिया है. टीम ने 10 घंटे तक छापेमारी की है. इसमें निवेश के कई दस्तावेज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: राजगीर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के ठिकानों पर निगरानी का छापा
15 प्लाट जमीन और 2 व्यावसायिक भवन के दस्तावेज मिलेः समस्तीपुर में पदस्थापित सहायक आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के बेगूसराय के विश्वनाथ नगर स्थित आवास पर 10 घंटे छापेमारी में विजलेंस की टीम को निवेश से संबंधित कई दस्तावेज मिले हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी विपिन बिहारी ने छापेमारी के बाद कि बेगूसराय में उनके आवास से 15 प्लाट जमीन के दस्तावेज, दो लाख नकद, ढाई लाख के जेवरात, दो व्यावसायिक भवन जिसमें एक कोलकात्ता में है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी विपिन बिहारी ने आगे बताया कि 118 प्रतिशत डीए के मामले में निगरानी की टीम की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है. निगरानी थाना में नवीन कुमार के खिलाफ करीबन 2 करोड़ 17 लाख 34 हजार 766 रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामला दर्ज है.