बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार - two youths arrested

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस क्षेत्र में लगातार वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान एनएच 55 पर थाना चौक के समीप हो रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Aug 18, 2020, 10:58 PM IST

बेगूसराय:जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरु कर चोरों को नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बाइक चोरों को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी दी.

वाहन जांच के दौरान मिली कामयाबी
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर पुलिस क्षेत्र में लगातार वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान एसएच 55 पर थाना चौक के समीप हो रहे वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

वीरपुर थाना में दर्ज था मामला
घटना की जानकारी देते हुए खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया गिरफ्तार युवक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देशरी निवासी उमाशंकर ठाकुर का पुत्र भूपेश कुमार उर्फ भूकी और बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना अंतर्गत हरिचक गांव के वार्ड 12 निवासी राजेश महतो का पुत्र चिन्टू कुमार उर्फ चन्द्रसेन है. दोनों युवक वीरपुर थाना क्षेत्र के पास से एक जनवरी 2020 को बाइक चोरी कर फरार हो गए थे. जिसके विरुद्ध वीरपुर थाना में थाना कांड संख्या- 35/020 दर्ज किया गया था.

वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक बरामद

10 दिनों में कई बाइकों की चोरी
वहीं जिले में पिछले 10 दिनों में 10 से अधिक बाइक चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस चोरी हुए एक भी बाइक को बरामद नहीं कर सकी. इससे बाइक चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. पिछले 10 दिनों में विकास भवन, बेगूसराय विश्वनाथ नगर, एलआईसी ऑफिस, प्रोफेसर कॉलोनी, के साथ-साथ छौड़ाही ओपी क्षेत्र और मंझौल ओपी क्षेत्र से 10 से अधिक बाइक चोरी हो चुकी है.

पुलिस के हाथ नहीं लगी कोई सफलता
जिला मुख्यालय के आदेश पर जिले के हर थाना पुलिस ने वाहन जांच, मास्क जांच, शराब तस्कर, हथियार के साथ बदमाश सहित अन्य आपराधिक मामलों के आरोपित की गिरफ्तारी की जाती है. वहीं चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग पाती है. क्षेत्रिय समाचार पत्र रिपोर्टर की मानें तो थानाध्यक्ष पल्लव के थाना में आने के बाद पुलिस के कार्यवाही पर भी क्षेत्र में सवाल उठाए जानें लगे हैं. क्षेत्र के खनजहापुर में महुआ की तस्करी पर भी पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही. जबकि पूर्व थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के रहते काफी हद तक तस्कर अपनी तस्करी को छोड़ चुके थे.

पुलिस का रिकॉर्ड है काफी खराब
चोरी हुई बाइक के बरामदे के मामले में बेगूसराय पुलिस के रिकार्ड काफी खराब है. इक्के-दुक्के बाइक को छोड़ चोरी की अधिकतर बाइक पुलिस बरामद नहीं कर पाती है. कुछ साल पहले पुलिस गिरफ्तर में एक बाइक चोर ने स्वीकार किया था कि वह चोरी की बाइक को पश्चिम बंगाल डिलीवरी करता है. जहां से चोरी की बाइक बांग्लादेश पहुंच जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details