बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में एक बड़ा हादसा होने से उस वक्त टल गया (Tree Fell Down In Begusarai) जब तेज हवा बहने से एक विशाल पेड़ टूट कर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से पेड़ के नीचे सत्तू की दुकान चलाने वाले राजकुमार और उसका ठेला पेड़ से दब गया. पेड़ गिरने से वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में जैसे-तैसे लोगों ने सत्तू बेचने वाले व्यक्ति को पेड़ के नीचे से निकाला. जिसे घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. लेकिन गनीमत ये रही की सत्तू बेचने वाला ठेला चालक के साथ-साथ और कोई घायल नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-पटना: समाज कल्याण विभाग की बिल्डिंग पर गिरा अशोक का विशाल पेड़, कोई हताहत नहीं
बेगूसराय में सत्तू बेचने वाले पर गिरा पेड़ :मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के बीएमपी 8 टाउनशिप गेट के पास की है. घायल व्यक्ति की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर शीतला स्थान वार्ड नंबर 8 के रहने वाले रामकुमार पंडित के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बीएमपी 8 स्थित टाउनशिप के गेट के नजदीक ठेला लगाकर सत्तू बेचने का वो काम करते थे. इसी क्रम में आज अचानक तेज हवा बहने लगी और देखते ही देखते विशाल पेड़ टूट कर नीचे गिर गया. जिससे पेड़ के नीचे ही रामकुमार पंडित जो सत्तू बेच रहे थे, वो पेड़ के नीचे दब गए. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में पेड़ के नीचे से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वो इलाजरत हैं.
'छोटा से ठेला लगाकर सत्तू का बिजनेस करते थे. हवा बहने का कारण एक पेड़ उनके पैर पर ही गिर गया. जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.सत्तू बेचकर ही पूरे परिवार का भरण-पोषण वो करते थे.'- पीड़ित के परिजन
'सत्तू का वो वहां पर ठेला लगाए हुए थें, हवा से बड़ा से पेड़ इनके पैर के साथ-साथ ठेले पर भी गिर गया. जिससे ये गंभीर रूप से घायल हो गए. और इनका ठेला भी टूट गया. वो उस जगह पर ढाई-तीन साल से ठेला लगा रहे थे. लॉकडाउन जब से हुआ था तब से ये वहां पर ठेला लगा रहे थे.'- स्थानीय