बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बेगूसराय में स्मैक के कारोबार (Smack Smuggling in Begusarai) का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को भारी मात्रा में स्मैक, हथियार और लगभग 29 लाख रुपया नकद, पुलिस की वर्दी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की ये कार्रवाई जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के शालीग्राम गांव में की गई है.
ये भी पढ़ें-ओवैसी के विधायक का बयान: 'किसी की मजाल नहीं है कि वो 'वंदेमातरम्' कहलवाए'
इस कारवाई के संबंध में बताया जा रहा है कि शालीग्राम गांव के रहने वाले सोनू कुमार के घर पर स्मैक की तस्करी की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार, चंदन कुमार अंचलाधिकारी, दिनेश कुमार थाना अध्यक्ष की टीम एवं सशस्त्र बल का एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.
छापेमारी दल के द्वारा सूचना का सत्यापन कर सोनू कुमार के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी में भारी मात्रा में स्मैक, नकद, अवैध हथियार, पुलिस की वर्दी एवं अन्य सामान बरामद किया गया. इस दौरान तस्करी में शामिल तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के शालीग्रामी गांव में सोनू कुमार के घर से स्मैक, नकद राशि और आग्नेयास्त्र बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी