बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधी एक के बाद एक वारदातों (Crime in Begusarai) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित शिवांगी कॉम्प्लेक्स का है. यहां बेखौफ चोरों ने एक बार फिर आभूषण दुकान का शटर काटकर चोरी (Theft from jewelery shop in Begusarai) की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने शिवांगी कॉम्प्लेक्स स्थित मनीष ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार का शटर एवं तिजोरी काटकर करीब 10 लाख के आभूषण की चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें: दिल दहला देने वाला VIDEO: बाइक चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा