बेगूसराय: ट्रेनों में नशा गिरोह के लोगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे लोग सीधे-साधे लोगों को शिकार बनाकर उन्हें लूट कर निकल जाते हैं. रेलवे पुलिस की लाख चौकसी के बाद भी ऐसी अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मामला जिले के बरौनी रेलवे स्टेशन का है, जहां रेलवे पुलिस ने 3 यात्रियों को एक ही ट्रेन से गंभीर हालत में निकाला.
ट्रेनों में बढ़ा नशा गिरोह का आतंक, एक ही ट्रेन में बनाया 3 यात्रियों को शिकार - ट्रेन नशा गैंग
बेगूसराय में रेल पुलिस ने एक ही ट्रेन से नशा गिरोह का शिकार बने 3 यात्रियों को निकाला. यात्री लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से बरौनी जा रहे थे. इसी दौरान इस घटना का शिकार हो गए.
नशा गिरोह का शिकार हुए यात्री
दरअसल, तीनों यात्री लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे थे. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने इन तीनों ही यात्रियों को अपना शिकार बना लिया. बदमाश तीनों यात्रियों को नशीली चीजें खिलाकर सारा सामान लूटकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने पीड़ित यात्रियों को ट्रेन से निकाला और इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बरौनी जाने के दौरान हुई घटना
बता दें कि यात्रियों की पहचान हो चुकी है. इसमें दो व्यक्ति मोतिहारी के रहने वाले हैं. जिसमें सीतराम शर्मा तेतरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि प्रदीप कैनारा थाना क्षेत्र का है. वहीं, तीसरा व्यक्ति 55 वर्षीय वृद्ध है. तीनों लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से बरौनी जा रहे थे. इसी दौरान नशा गिरोह का शिकार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.