बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक (Road Accident In Begusarai) बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नावकोठी थाना क्षेत्र के रजाकपुर गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से (Labour Died in Road Accident) एक युवक की मौत हो गई है, वहीं उसका बड़ा भाई घायल हो गया. जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-बक्सर में बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, कई घायल
परिजनों ने बताया कि, दोनों भाई बाइक पर सवार होकर पंचायत के डुमरिया गांव से अपने घर लौट रहे थे, तभी रजाकपुर और डुमरिया गांव के मध्य बहियार स्थित सुनसान सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गड्ढे में पलट गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए नावकोठी पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने दूसरे घायल मजदूर को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.