बेगूसराय: नया परिवहन एक्ट लागू होने के साथ ही जिले में परिवहन विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. 10 सितंबर तक 3 सौ से ज्यादा गाड़ियों के ऊपर जुर्माने की राशि वसूली गई है. विभाग के अनुसार इसका मकसद जुर्माने की राशि वसूलना नहीं, बल्कि परिवहन नियम के पालन के लिए लोगों को जागरूक करना है.
'नए एक्ट का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है'
जिला परिवहन विभाग ने नए एमवी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 सिंतबर तक 3 सौ बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया है. इसके तहत परिवहन विभाग को साढ़े 3 लाख का राजस्व भी प्राप्त हुआ है. जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश बताते हैं कि नए एमवी एक्ट का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग परिवहन नियमों का पालन करें. इससे ज्यादा से ज्यादा दुर्घटना को रोका जा सकेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों की जान-माल की सुरक्षा है. इस बाबत शहर में कई जगह बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की जा रही है.