बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: कब्र खोदकर निकाली गई महिला का लाश, दहेज के लिए ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप - Pregnant woman murdered

बेगूरसराय में गढ़पुरा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए महिला की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में महिला को पहले चाकू से गोदा गया और बाद में फांसी लगाकर मार डाला.

कब्र
कब्र

By

Published : Mar 31, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:30 AM IST

बेगूसराय:जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र में हत्या का एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है. जहां ससुराल वालों ने 2 लाख रुपया दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में महिला को पहले चाकू से गोदा गया और बाद में फांसी लगाकर मार डाला. हत्या की इस वारदात के बाद ससुराल वालों ने महिला के शव को दफना दिया.

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद लड़की के परिजनों ने न्याय पाने के लिए गढ़पुरा थाना का घेराव किया. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोदकर महिला का शव बरामद किया गया.

कब्र से निकाली गई महिला का शव

2020 अक्टूबर महीने हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा के रहने वाले मोहमद इसरारुल की पुत्री रूबी खातून की शादी 19 अक्टूबर 2020 को हुई थी. इसकी शादी गढ़पुरा थाना क्षेत्र के वार्ड 14-15 के रहने वाले मोहम्मद तैयब के पुत्र हशमत के साथ हुआ. इस शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत से दान दहेज भी दिया था. शादी के बाद नवविवाहित महिला और उसका पति दो बार ससुराल भी आये.

पढ़ें:सीतामढ़ी: 7 नेपाली लड़कियों के साथ मानव तस्कर गिरफ्तार, दिखाया था सिंगर बनाने का सपना

इसी बीच पति और ससुराल वालों ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग लड़की के परिजनों से की गई और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं, 29 मार्च को नवविवाहित महिला की हत्या कर दी गई.

पुलिस प्रशासन

दुकान खोलने के लिए मांगा था पति ने 2 लाख रुपये
बताया जाता है कि आरोपी पति बंगलोर में रहकर काम करता था. पर हाल के दिनों में दुकान खोलने के बहाने दो लाख रुपये दहेज के रूप में मांग रहा था. परिजनों ने बताया कि लड़की तीन महीने की गर्भवती थी. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details