बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय में प्रेमी के साथ मिलकर तीन बच्चों की मां ने पति को फांसी पर लटकाया - ईटीवी बिहार

बेगूसराय में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या ( Begusarai Murder Case) कर दी थी. जांच में खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Begusarai Shatrughan Paswan murder
Begusarai Shatrughan Paswan murder

By

Published : Jul 31, 2022, 8:52 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में 26 जुलाई को शत्रुघ्न पासवान हत्याकांड (Shatrughan Paswan murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला गुंजन देवी और उसके प्रेमी विपिन पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के सुधरण गांव (Sudharan Village of Dandari Police Station) का है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ें-बेगूसराय: लंबे समय से बंद पड़े चिमनी से युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

10 साल पहले हुई थी शादीःपरिजनों ने बताया कि आरोपी गुंजन देवी की 10 साल पहले शत्रुघ्न पासवान से शादी हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. इसी बीच गुंजन पासवान को विपिन पासवान से प्यार हो गया. दोनों के बीच प्रेम का सिलसिला बीते एक साल से चल रहा था. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद गुंजन के पति शत्रुघ्न पासवान को दोनों के बीच प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया. पति इस अवैध प्रेम संबंध का लगातार विरोध कर रहा था. इससे नाराज होकर दोनों ने मिलकर शत्रुघ्न पासवान की हत्या कर दी.

पति लगातार कर रहे थे विरोधः पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शत्रुघ्न पासवान लगातार विरोध कर रहा था. अपने प्रेम संबंध में कांटा समझकर दोनों ने फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद परिवार वालों को शक हुआ. मामले में पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस जांच में पत्नी से कड़ाई से पूछताछ के बाद मामले का खुसासा हुआ.

पढ़ें-बेगूसराय में युवक की गला घोंटकर हत्या, दोस्तों पर शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details