बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय: मामूली विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - चाकू मारकर युवक की हत्या

छोटे भाई के घर लौटने के बाद उमर ने आसिफ के घर जाकर जब भाई को ले जाने का कारण पूछा तो उसने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने का विरोध करने पर आरोपी ने घर के अंदर से चाकू निकालकर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

युवक की हत्या

By

Published : Sep 23, 2019, 2:02 PM IST

बेगूसराय: जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बेगूसराय में मामूली विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या

मृतक के भाई को ले गया था आरोपी
घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 1 की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि इलाके का आसिफ, उमर आलम (22) के छोटे भाई आदिल को गंगा स्नान कराने ले गया था. उसने घर पर इस बात की जानकारी नहीं दी थी. आदिल के गायब होने पर घर में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने उसके आसिफ के साथ गंगा नहाने जाने की जानकारी दी. छोटे भाई के घर लौटने के बाद उमर ने आसिफ के घर जाकर जब भाई को ले जाने का कारण पूछा तो उसने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट का विरोध करने पर आरोपी ने घर के अंदर से चाकू निकालकर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी होने पर पहुंचे परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

जानकारी देते परिजन

कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है आरोपी
मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी परिवार समेत फरार बताया जा रहा है. परिजनों की तरहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details