बेगूसरायःबिहार केबेगूसराय में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. भीड़ को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम मौके से जान बचाकर भाग गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की ओर से टीम पर जमकर पत्थरबाजी की गई. इसमें कई पुलिसकर्मी के जख्मी हो गये हैं. मामला जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल पोखर इलाके है. हमला शुक्रवार शाम को किया गया है. मामले की जानकारी के बाद जिला मुख्यालय से रेस्क्यू टीम को भेजा गया है.
पढ़ें-गोपालगंज में शराब तस्कर और पुलिस के बीच फायरिंग, दो गिरफ्तार
"आज विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत टीम सिंघौल में छापेमारी करने गई थी, जहां पुलिस टीम पर हमला हुआ है. इस हमले में कितने पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज दी गई है. टीम के वापस आने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट जानकारी मिलेगी."खुशबू कुमारी,एक्साइज इंस्पेक्ट
घालयों का इलाज जारीःबताया जाता है कि सिंघौल पोखर पर शराब बेचने की गुप्त सूचना पर उत्पाद पुलिस की टीम छापामारी करने पहुंची थी. इस दौरान तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर गाड़ी पर बैठा लिया गया था. जैसे ही लोगों को मामले की जानकारी मिली कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ले जा रही है. इसपर ग्रामीणों ने चारों ओर से पुलिस टीम को घेर लिया और हमला बोल दिया. इस दौरान चारों तरफ से पत्थरबाजी भी की गई. इस दौरान पुलिस किसी तरह जान बचाकर भागी. खास बात यह कि पुलिस टीम ने हमला के बावजूद तीनों आरोपितों को अपने साथ ले आयी है. वहीं घायल पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें-बक्सर में जमीन कब्जा करने पहुंचे बदमाशों ने पुलिस पर की थी फायरिंग, 8 गिरफ्तार