बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मानव श्रृंखला की तैयारियां तेज, विजय सिन्हा बोले- जल संचय एक सामाजिक जिम्मेवारी - जल संचय एक सामाजिक जिम्मेवारी

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब मानव जाति और इसके भावी पीढ़ी के कल्याण के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है. इसके लिए लोग काफी उत्साहित हैं.

begusarai
बैठक

By

Published : Jan 16, 2020, 7:43 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 8:02 AM IST

बेगूसराय:जिला के प्रभारी मंत्री और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने जल संचय को एक सामाजिक जिम्मेवारी बताते हुए कहा कि जल संचय आज के लिए ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी आवश्यक है. इसलिए शिक्षक हो या बुद्धिजीवी, मानव श्रृंखला का विरोध नहीं कर सकते हैं.

मानव श्रृंखला को लेकर बैठक
बेगूसराय के कारगिल विजय भवन में जल-जीवन-हरियाली को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें समाज के बुद्धिजीवी सामाजिक कार्यकर्ता और अधिकारी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. इस बैठक में बेगूसराय के प्रभारी मंत्री और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा भी शामिल हुए.

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा

लोगों में जागरूकता
इस बैठक के दौरान लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए जागरूक किया गया. इस मौके पर विजय सिन्हा ने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब मानव जाति और इसके भावी पीढ़ी के कल्याण के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है. इसके लिए लोग काफी उत्साहित हैं.

मानव श्रृंखला को लेकर बैठक

तैयारियां जोरों पर
गौरतलब है कि 19 जनवरी को बेगूसराय में आयोजित मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए मंत्री से लेकर अधिकारी तक लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. अब देखना है कि 19 जनवरी को इसका क्या परिणाम सामने आता है.

यह भी पढ़ें-चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद की आज होगी पेशी

Last Updated : Jan 16, 2020, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details