बेगूसराय: जिले में आज सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कैब और एनआरसी के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया. शहर के कॉलेजिएट स्कूल से निकल कर ये प्रतिरोध मार्च मुख्य बाजार, पटेल चौक होते हुए जीडी कॉलेज पर जाकर खत्म हुआ. इस प्रतिरोध मार्च में सीपीआई, आइसा, जनाधिकार पार्टी, महागठबंधन के नेता के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे.
CAB और NRC से आपसी भाई चारे को तोड़ना चाहती है सरकार- कन्हैया कुमार - nrc
इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि ये प्रतिरोध मार्च बेगूसराय के आम नागरिकों, बुद्धिजीवी, दुकानदारों, मजदूरों, और समाज के विभिन्न तबकों की ओर से निकाला गया प्रतिरोध मार्च है.
'सीएए और एनआरसी देश और जन विरोधी कानून'
इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि ये प्रतिरोध मार्च बेगूसराय के आम नागरिकों, बुद्धिजीवी, दुकानदारों, मजदूरों, और समाज के विभिन्न तबकों की ओर से निकाला गया प्रतिरोध मार्च है. इसके जरिए हम कैब और एनआरसी का विरोध कर रहे है. ये कानून देश और जन विरोधी है.
'सरकार देश की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहती है'
कन्हैया कुमार ने कहा कि जब आम लोग भूख से तड़प रहे हैं, लोगो के किचेन में प्याज नहीं है, लोग समाज में प्यार और आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहते है उस वक्त सरकार डॉक्यूमेट मांग कर लोगो को लड़ाना चाहती है. देश की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहती है. इसलिए हम हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई के नारे और भारत माता के चार सिपाही हिन्दू मुस्लिम, सिख ईसाई के नारे को बुलंद कर रहे हैं.