बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में शराब के साथ एक तस्करको पुलिस ने गिरफ्तार (Smuggler Arrested With Liquor In Begusarai) किया है. मंझौल थाना क्षेत्र के कावर झील इलाके के महना बढ़ियार में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 कार्टन से भी अधिक शराब बरामद किया. जिले में शराबबंदी के बीच दुर्गा पूजा में शराब खपाने के लिए लाई गई बड़ी मात्रा में कंटेनर पर लोड शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में एक करोड़ की शराब जब्त, कंटेनर के साथ चालक गिरफ्तार
बेगूसराय में भारी मात्रा में शराब जब्त :दरअसल मंझौल थाना क्षेत्र के कावर झील इलाके के महना बढ़ियार में पुलिस को सूचना मिली थी, की शराब की एक बड़ी खेप उतर रही है. इस सूचना पर मंझौल थाना पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की जहां से राजस्थान नंबर की एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया. जिसमें 150 कर्टून से ज्यादा शराब बरामद किया गया. रात के अंधेरे में पुलिस ने छापेमारी कर शराब को जब्त किया है.
150 कार्टन शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार :मिली जानकारी के अनुसारखेत में भी जगह-जगह शराब का कार्टन रखा हुआ था. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने इस दौरान मौके से बेगूसराय डुमरी गांव निवासी गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस यह पता कर रही है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी और इसमें कौन-कौन लोग और शामिल थे.