बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंजू वर्मा के साथ मंच साझा किया. साथ ही उन्होंने विधायक को शत-शत नमन भी किया. मंजू वर्मा बीते सप्ताह ही आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आई हैं.
बृजेश ठाकुर के करीबी रहे हैं मंजू के पति
बेगूसराय के चेरिया-बरियारपुर से विधायक मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बृजेश ठाकुर के करीबी माने जाते रहे हैं. शेल्टर होम मामले में चंद्रशेखर वर्मा की ब्रजेश ठाकुर से नजदीकी के बाद ही सीबीआई ने उनके घर पर रेड की थी.
जमानत पर बाहर हैं मंजू वर्मा
अवैध कारतूस की बरामदगी पर पति-पत्नी जेल भेजे गए थे. मामले में मंजू वर्मा भले ही जमानत पर बाहर हों लेकिन उनके पति अब भी जेल में ही बंद हैं. ऐसे में गिरिराज सिंह ने मंजू वर्मा के साथ मंच साझा कर अपने विरोधियों को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया है.
एक मंच पर नजर आए गिरिराज सिंह और मंजू वर्मा मंच साझा करना पड़ सकता है महंगा
एनडीए की बैठक में वर्तमान विधायक की हैसियत से मंजू वर्मा हिस्सा ले सकतीं हैं. लेकिन, नैतिकता के आधार पर साथ ही अपनी स्वच्छ छवि का दावा करने वाले गिरिराज सिंह को मंजू वर्मा के साथ मंच साझा करना महंगा पड़ सकता है.