बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बेगूसराय में स्कूल जांच के लिए पहुंचा फर्जी अधिकारी, गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस - Upgraded Middle School Bagha

बेगूसराय में फर्जी अधिकारी (Fake Officer In Begusarai) बनकर स्कूल में अवैध वसूली करने पहुंचे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Fake officer
Fake officer

By

Published : May 18, 2022, 10:24 PM IST

बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय जिले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघा (Upgraded Middle School Bagha) में फर्जी अधिकारी बनकर स्कूल पहुंच गया. वह कभी अपने आप को कभी दारोगा बता रहा था तो कभी सीए. इस वह बार-बार स्कूल बंद कराने के लिए धमकी भी दे रहा था. इस कारण स्कूल में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम रहा. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस को शिकायत की गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस हिरासत में लेकर थाने ले (Fake Officer Arrested In Begusarai) गयी. पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें- जहानाबाद में फर्जी आपूर्ति अधिकारी गिरफ्तार, फर्जी आईकार्ड और मोहर बरामद

मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात बता रहे परिजनः पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बेगूसराय के बाघा, वार्ड नंबर 24 के रहने वाले नरेश कुमार के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है. लोहिया नगर थाना अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नीरज कुमाए खादी का पेंट और पुलिस का बेल्ट लगाकर स्कूल जांच करने पहुंचा था. वह कभी खुद को दारोगा बता रहा था तो कभी सीए. थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि युवक की मानसिक हालत सही नहीं है.

आदमी आर्थिक दोहन का कर रहा था प्रयासःवहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि यह व्यक्ति पूरी तरह से फर्जी है. स्कूल की जांच की बात बता कर जांच के लिए पहुंचा था, पर इसके पास कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं था. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह आदमी आर्थिक दोहन के लिए स्कूल पहुंचा था. बताते चले कि हिरासत में लिए गए नीरज कुमार कल भी स्कूल पहुंचा. 3 घंटे तक स्कूल की जांच की थी जिसके बाद वह आज एक बार फिर आने की बात कह कर गए थे. वह फिर आज जांच करने स्कूल पहुंचा तो शिक्षकों उसे बंधक बना लिया. इसके बाद इसकी सूचना लोहिया नगर थाने को दी गयी. हिरासत के दौरान भी वह अपने आप को जमुई में एसएचओ कह रहा था.

पढ़ें-पटना: CBI अधिकारी बन करता था सोने की ठगी, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details