बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय जिले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघा (Upgraded Middle School Bagha) में फर्जी अधिकारी बनकर स्कूल पहुंच गया. वह कभी अपने आप को कभी दारोगा बता रहा था तो कभी सीए. इस वह बार-बार स्कूल बंद कराने के लिए धमकी भी दे रहा था. इस कारण स्कूल में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम रहा. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस को शिकायत की गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस हिरासत में लेकर थाने ले (Fake Officer Arrested In Begusarai) गयी. पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ.
पढ़ें- जहानाबाद में फर्जी आपूर्ति अधिकारी गिरफ्तार, फर्जी आईकार्ड और मोहर बरामद
मानसिक हालत ठीक नहीं होने की बात बता रहे परिजनः पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बेगूसराय के बाघा, वार्ड नंबर 24 के रहने वाले नरेश कुमार के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है. लोहिया नगर थाना अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नीरज कुमाए खादी का पेंट और पुलिस का बेल्ट लगाकर स्कूल जांच करने पहुंचा था. वह कभी खुद को दारोगा बता रहा था तो कभी सीए. थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि युवक की मानसिक हालत सही नहीं है.