बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक छात्रा का शव मिला (Dead Body of a Girl Student Found in Begusarai) है. पिछले 2 दिन से लापता एक छात्रा का शव कुआं से बरामद हुआ है. घटना के के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फरछिवन गांव की है. मृतक छात्रा की पहचान दलसिंहसराय थाना के रहने वाले धाना सदा के 13 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई है. छात्रा पूजा कुमारी ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद से लापता थी छात्रा, गया के बाराचट्टी में मिला शव
छात्रा की लाश कुएं से बरामद:मिली जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल को शाम में पढ़ाई के दौरान अचानक वह लापता हो गई. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका का कोई पता नहीं चल सका. थक हार कर परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की शिकायत बछवारा थाना में दर्ज कराया था. इसी सिलसिले में आज जब लोग कुआं के पास गए तो तेज बदबू आता देख, कुएं में झांका तो छात्रा का शव तैरता हुआ मिला.