बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वांटेड कुख्यात बुद्धन सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई संगीन मामलों में था आरोपी - police

एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को ये सफलता हाथ लगी. पुलिस ने उसके पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 115 जिंदा कारतूस और 14 चार्जर बरामद किया है. 2 सेमी ऑटोमेटिक राइफल 115 जिंदा कारतूस और 14 चार्जर बरामद

वांटेड कुख्यात बुद्धन सिंह चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jul 17, 2019, 9:48 AM IST

बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने शातिर अपराधी बुद्धन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुद्धन सिंह के पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक राइफल, 115 जिंदा कारतूस और 14 चार्जर बरामद किए हैं.

कई मामलों में आरोपित कुख्यात अपराधी बुद्धन सिंह गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बेगूसराय पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका शातिर अपराधी बुद्धन सिंह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया. बताते चलें कि 2006 में हत्या के एक मामले में गुंजन सिंह फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी. लेकिन, बुद्धन सिंह अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने बुद्धन सिंह को मटिहानी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

कुख्यात अपराधी बुद्धन सिंह गिरफ्तार

कई संगीन मामलों में थी तलाश
बुद्धन सिंह हत्या, लूट, डकैती जैसे पांच संगीन मामले में कई सालों से फरार चल रहा था. उसके पास से पुलिस ने 2 सेमी ऑटोमेटिक राइफल 115 जिंदा कारतूस और 14 चार्जर बरामद किया है. बता दें कि बुद्धन सिंह पर अलग-अलग थानों में 5 संगीन मामले दर्ज हैं. जिसमें मुख्य रूप से हत्या, लूट और डकैती शामिल है. इसके अलावा पुलिस ने बुद्धन सिंह के एक दूसरे साथी हरेराम ताकि को भी गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details