बेगूसराय: जिले में बाढ़ की स्थिति जस की तस है. आज बारिश नहीं होने से लोग काफी हद तक राहत महसूस कर रहे है. गंगा के जलस्तर में सुधार हुआ है. वहीं, जिले के डीएम भी लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
खुद मॉनिटरिंग कर रहे डीएम
जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्मा बाढ़ क्षेत्र के दौरे पर हैं. वह खुद पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक उनके अधिकारी सीओ, बीडीओ, एसडीओ और जिले में तैनात अधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. उनसे इलाकों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है. लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 133 गांव और कुल 34 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं. मटिहानी प्रखंड के छितरौर, बलहपुर और अन्य इलाकों का दौरा किया है. डीएम ने बताया कि इस वक्त जिले में 1,60,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जगह-जगह कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है ताकि बाढ़ पीड़ितों को भूखा नहीं रहना पड़े.