मोतिहारी:जिले में सरकारी स्तर पर होने वाली गेहूं की खरीद की प्रक्रिया काफी धीमी हो गई है. सरकार की ओर से मिले लक्ष्य को प्राप्त करना काफी मुश्किल लग रहा है. लेकिन जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिया है.
मौसम की बेरुखी से अनाज उत्पादन पर असर
जिले में सरकारी स्तर पर होने वाली गेहूं और धान की खरीद के लक्ष्य को विभाग पिछले कई वर्षों से प्राप्त नहीं कर पा रहा है. मौसम की बेरुखी से अनाज उत्पादन पर काफी असर पड़ा है. किसान खाने भर ही अनाज का उत्पादन कर पा रहे हैं. इधर पैक्सों की उदासीनता से कुछ किसान अपने जरुरी कार्य के लिए बिचौलिए को अपना अनाज बेच देते हैं.