बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

तेजस्वी का नीतीश पर तंज- प्रधानमंत्री का मत देखें ख्वाब, अब मुख्यमंत्री भी नहीं रहेंगे - लालू यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग लालू प्रसाद से डरते हैं. इसी कारण उनके साथ साजिश की गई है. नीतीश जी प्रधानमंत्री बनने चले थे, अब तो मुख्यमंत्री भी नहीं बनने वाले हैं.

तेजस्वी यादव.

By

Published : May 11, 2019, 10:09 AM IST

वैशाली : तेजस्वी यादव ने एक के बाद वार भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा वालों ने साजिश के तहत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल में बंद करवा दिया है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग लालू प्रसाद से डरते हैं. इसी कारण उनके साथ साजिश की गई है. लेकिन वह विपक्षी की साजिश को नाकामयाब कर देंगे. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश जी प्रधानमंत्री बनने चले थे, अब तो मुख्यमंत्री भी नहीं बनने वाले हैं.

तेजस्वी यादव.


भाजपा पर इस तरह तेजस्वी ने किया हमला:-

  • लालू यादव को जेल में बंद करके गंगा-जमुना तहजीह को बिगाड़ देंगे तो इस गलत फहमी में मत रहिए.
  • लालू यादव को साजिश के तहत जेल में बंद कर दिया. पर मत भूलिए उनका बेटा यहीं पर खड़ा है.
  • अगर लोकतंत्र पर, संविधान पर या हिन्दू मुस्लिम पर अगर कोई बुरी नजर से देखेगा तो अंजाम बुरा होगा.
  • अगर हिम्मत है तो मैदान में आ जाइए दो-दो हाथ कर लीजिए.
  • ना ही 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिए, ना 15 लाख खाता में जमा करवाए, ना गंगा साफ करवाए, ना महंगाई पर काबू पाए, ना गरीबी मिटाई, ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए.
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथनी और करनी में काफी अंतर है. मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. उनकी सारी राजनीति दिखावटी, बनावटी और मिलावटी है.
  • मोदी और भाजपाई को अगर सबसे ज्यादा डर लगता है तो लालू यादव से लगता है.
  • भाजपा और नीतीश कुमार एक-दूसरे को शक की निगाह से देख रहे हैं, आपस में नहीं बन रहा है.

नीतीश कुमार पर इस तरह किया वार:-

  • भाजपा और नीतीश कुमार को मंदिर में जाकर शपथ लेना चाहिए कि एक-दूसरे की पीठ में छूरा नहीं गोदेंगे.
  • पलटु चाचा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, ये तो अब मुख्यमंत्री भी नहीं रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details