बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

भागलपुरः समर कैंप में महादलित बच्चों ने जमकर की मस्ती - महादलित बस्ती

यहां की एक संस्था के लोगों से गरीब बच्चों की परेशानी देखी नहीं गई और उन्होंने इनके लिए समर कैंप लगाने की योजना बना ली.

मस्ती करते बच्चे

By

Published : May 21, 2019, 12:29 PM IST

भागलपुरः एक निजी संस्था ने जिले के गरीब बच्चों के लिए अनोखा काम किया है. संस्था ने असरानी मुसहरी गांव के बच्चों को वो मस्ती और खुशी दी जो शायद उन्होंने कभी नहीं मिली होगी. इस संस्था ने गरीब बच्चों के लिए समर कैंप बनाया जहां खाने-पीने से लेकर स्विमिंग पूल और मनोरंजन की अन्य सामान भी मौजूद थी.

गरीब बच्चों को बांटी गई खुशियां
जहां अकसर लोग गर्मी में छुट्टी मनाने के लिए टूरिस्ट प्लेस पर जाने की योजना बनाते हैं वहीं, भागलपुर में कुछ लोगों ने अलग करने की सोची. यहां की संस्था के लोगों से गरीब बच्चों की परेशानी देखी नहीं गई और उन्होंने इनके लिए समर कैंप लगाने की योजना बना ली. फिर क्या था बस्ती के बगल के मैदान में टेंट पंडाल लगाया गया और स्विमिंग पूल तैयार किए गए. अच्छे-अच्छे खानपान की व्यवस्था की गई.

मस्ती करते बच्चे

बच्चों ने जमकर की मस्ती
संस्था के जरिए लगाए गए समर कैंप में महादलित बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर मस्ती की. चाउमिन, गोलगप्पे जैसी चीजों का भी लुत्फ उठाया. इस समर कैंप में सिर्फ बच्चे ही नहीं वहां के बड़े लोगों के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी स्वादिष्ट खानों का मजा लिया. इस दौरान बच्चों ने गानों की धुन पर जमकर नृत्य किए और काफी खुश दिखे.

समर कैंप में शामिल लोग

ईटीवी भारत ने देखाई थी खबर
दरअसल, ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले शहर से कुछ ही दूर पर बसे एक महादलित बस्ती की बदहाली को दिखाया था. वहां के लोगों और बच्चों की परेशानी को भी बयां किया था. खासकर जो सुविधाएं महादलितों के लिए बनाई गई हैं उन सारी सुविधाओं से वह मरहूम हैं. इसलिए भागलपुर की निजी संस्था ने असरानी मुसहरी गांव के लिए स्मार्ट योजना बनाई.

जानकारी देते संस्था के जनरल सिक्रेटरी व अन्य

गांव के लिए मास्टर प्लान तैयार
कैंप लगाने वाले लोगों का कहना है कि सरकार इन लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाई तो हम लोग इस मुसहरी को बेहतर बनाने की कोशिश करें और यहां के लोगों के साथ मौज मस्ती करें. संस्था ने इस गांव के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. मुसहरी को स्मार्ट गांव में कैसे बदला जाए, इसकी भी योजना बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details