जहानाबाद: घोसी प्रखंड के भारथू गांव में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जल संकट से निजात पाने और देश में अमन शांति के लिए ग्रामीणों ने इस महायज्ञ का आयोजन किया है.
जल संकट से जनजीवन प्रभावित
जिले के किसान बीते 2 वर्षों से सूखे की मार झेल रहे हैं. कम बारिश होने के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है. लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि रोहनी नक्षत्र खत्म होने को है लेकिन अभी तक जिले में एक बूंद बारिश नहीं हुई है. ऐसे में एक बार फिर लोगों को सूखे का डर सता रहा है.