पटना: मुजफ्फरपुर में हुए बच्चों की मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है. सरकार द्वारा कराए गए प्रारंभिक सर्वे में पाया गया कि अधिकांश बच्चों के परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है और ना ही पक्के का मकान है. इस मामले पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जो भी अधिकारी षड्यंत्र के तहत गरीब परिवारों को सरकारी योजना का लाभ नहीं पहुंचने दे रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी. मंत्री की माने तो बिहार सरकार सभी बीपीएल परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है.
गरीबों के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों पर होगी कार्रवाई- श्रवण कुमार
अधिकांश परिवार के पास राशन कार्ड नहीं होने के मामले पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में गरीब लोगों का सर्वे किया जाएगा. उन्होनें कहा कि अगर प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना में किसी भी गरीब परिवार का नाम है और उन्हें योजना से वंचित रखा गया है तो इस पर माफी की कोई गुंजाइश नहीं होगी.
विपक्ष ने साधा निशाना
इस रिपोर्ट पर विपक्ष ने हमला बोला है. कांग्रेस नेता राजेश राठौर का कहना है कि जेडीयू और बीजेपी दोनों मिलकर बिहार की जनता से झूठ बोल रही है. तमाम सरकारी योजनाएं धरातल पर नहीं, कागजों पर चलाए जा रहे हैं. चाहे वो शौचालय निर्माण की बात हो, इंदिरा आवास योजना की बात हो या फिर मनरेगा की बात हो. कांग्रेस नेता का कहना है कि अगर सरकारी योजनाएं सही ढंग से चल रही होती तो बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं होते.