बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

सूखे पड़े चापाकल, पीने को नहीं जल, आम लोगों ने की 'ठंडी पहल' - राहत

पीएचईडी विभाग की अनदेखी से हताश होकर लोगों ने राहत भरी पहल की है. लोगों ने शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का बीड़ा खुद ही उठाया है. आम जनता की ओर से शहर के चौक-चौराहों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है.

आम लोगों की पहल

By

Published : May 29, 2019, 2:27 PM IST

Updated : May 29, 2019, 3:08 PM IST

लखीसराय: जिले के कई हिस्सों में शुद्ध पेयजल की घोर समस्या है. हालांकि नगरपालिका की तरफ से शहरवासियों के लिए चापाकल लगाए गए तो, लेकिन सभी चापाकल खराब पड़े हैं.

प्रदूषित पानी पीने को मजबूर लोग
सरकारी स्तर पर आम लोगों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है. लोग पेयजल के नाम पर दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.

बोतलबंद पानी की बढ़ी मांग
ऐसे में बोतलबंद पानी की मांग शहर में बढ़ गई है. एक बोतल पानी की कीमत लगभग 20 से 25 रुपये है. गरीब तबके के लोग पानी खरीद कर पीने में सक्षम नहीं हैं.

जानकारी देते लोग

आम जनता की पहल
ऐसे में आम जनता ने इस समस्या का सामाधान निकाला है. शहर के चौक-चौराहों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है. गौशाला मोड़, बड़ी दुर्गा स्थान, पचना रोड चौक, केआरके स्कूल स्थित महावीर मंदिर, पुरानी बाजार और छोटी दुर्गा स्थान के पास शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है.

लोगों को मिली राहत
शहरी क्षेत्रों के कई हिस्सों में लखीसराय के व्यवसायियों ने मुख्य सड़कों के किनारे दर्जनों नि:शुल्क शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है. इससे आम लोगों को काफी राहत मिल रही है.

Last Updated : May 29, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details