बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

'बिहार में चमकी से मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंगल पांडेय इस्तीफा दें' - बिहार न्यूज

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि, माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी को विभागीय मंत्री के रूप में मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की नैतिक तथा प्रशासनिक जवाबदेही लेते हुए मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे देना चाहिए.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 26, 2019, 12:30 PM IST

पटना: बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुजफ्फरपुर सहित 20 जिलों में चमकी बुखार या एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से बच्चों की हो रही मौतों के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस्तीफे की मांग की है.


राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा, 'मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के इलाके के बच्चों की जिस प्रकार मौत हो रही है, उसकी वजह से दुनिया भर में बिहार की भद पिट रही है. इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय भी सरकार से सवाल पूछ रहा है.'

'कुपोषण की वजह से हुई बच्चों की मौत'
उन्होंने कहा, 'मरने वाले तमाम बच्चे दलित तथा अतिपिछड़े समाज के गरीबों के बच्चे हैं. सभी गरीबी और गरीबी से उत्पन्न कुपोषण की बीमारी के कारण मृत्यु के गाल में समा गए. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने घोर असंवेदनशीलता का परिचय दिया है.'

'जवाबदेही लेते हुए मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दें विभागीय मंत्री'
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को विभागीय मंत्री के रूप में मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत की नैतिक तथा प्रशासनिक जवाबदेही लेते हुए मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि बिहार में एईएस से पिछले 15 दिनों के अंदर 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details