बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

रेड क्रॉस सोसाइटी देगा 100 युवाओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

रेडक्रॉस सोसाइटी ने एक अनोखी पहल की है. बिहार में तकरीबन 100 युवाओं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

रेडक्रॉस सोसाइटी की अनोखी पहल

By

Published : Jun 6, 2019, 9:24 PM IST

पटना: बिहार रेडक्रॉस प्रत्येक जिले में 100 युवाओं को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देगा. इसके लिए तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है. प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के कौशल का उपयोग किसी भी आपदा में किया जा सकता है.

रेडक्रॉस युवाओं को देगी प्रशिक्षण
बिहार रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. विजय बहादुर सिन्हा की माने तो राज्य में आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है. प्रशिक्षण देने की व्यवस्था हर जिले में की जाएगी.

जानकारी देते रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. विजय बहादुर सिन्हा

किसी भी आपदा में करेंगे मदद
ये सभी युवा रेडक्रॉस की जिला शाखा के स्वंसेवक होंगे. जिला शाखा या राज्य शाखा कभी भी इनकी मदद ले सकती हैं. किसी भी दुर्घटना या आपदा की स्थिति में ये सबसे पहले घटनास्थल पहुंचेंगे. वहां ये लोग घायलों की मदद करेंगे.

100 युवाओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था
आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन के सहयोग से प्रत्येक जिले के 100 युवाओं को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए युवाओं के चयन की प्रक्रिया चल रही है. युवाओं के चयन के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details