पटना: बिहार में रमजान के पवित्र महिने के मौके पर राजनीतिक दलों द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करने की परंपरा पुरानी है. राजनेता भी यहां इफ्तार के बहाने सियासी गुणा-गणित को सुलझाने की कोशिशों में जुटे रहते हैं. इफ्तार के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर किया.
ऐसे में केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी को लेकर तंज कसा है. चार तस्वीर ट्वीट कर उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर फलहार का आयोजन करते तो और सुंदर-सुंदर तस्वीर आती.
नवरात्रि पर फलाहार के आयोजन का सुझाव
दरअसल, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इफ्तार पार्टी को लेकर तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- 'कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फटो आते? अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं?'