पटना : बिहार में 5 देशरत्न मार्ग को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू है. इस बार विवाद सरकार के अंदर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और भवन निर्माण विभाग के बीच ही हो गया है. सरकार के अंदर चल रहे विवाद पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने तंज कसा है.
राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने खास बातचीत में तंज कसते हुये कहा कि बिहार में किसकी सरकार चल रही है, बीजेपी की या जदयू की यह पता ही नहीं चल रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि एक तरफ भवन निर्माण विभाग क्लीन चिट दे रहा है, तो दूसरी तरफ बिहार के उपमुख्यमंत्री कह रहे हैं कि क्लीनचिट नहीं है.
'BJP और JDU अलग-अलग चाह रही है चुनाव लड़ना'
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब से जदयू को केंद्र में मंत्री नहीं बनाया गया है नीतीश कुमार नाराज हैं. इसी कारण खटपट शुरू है. बीजेपी भी चाहती है आगे अलग चुनाव लड़े. क्योंकि बीजेपी को लगता है कि उसके कारण ही नीतीश कुमार के इतने सांसद जीते हैं. तो नीतीश कुमार को भी लगता है कि उनके कारण बीजेपी को जीत मिली है.
हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला
बता दें कि तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री से हटने के बाद भी 5 देशरत्न मार्ग का बंगला नहीं छोड़े थे. हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चले गए. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माना लगाया और खाली करने का आदेश दिया तब जाकर बंगला छोड़े.
बंगले पर हुआ फिजूलखर्ची - सुशील मोदी
हालांकि, जब सुशील मोदी उसमें रहने गए तब उन्होंने बंगला की साज सज्जा और एसी से लेकर महंगे टाइल्स और लगाए गए बिलियर्ड्स टेबल को लेकर कहा था कि यह सब फिजूलखर्ची की गई है. सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है. इसकी पूरी जांच होगी.