बिहार

bihar

ETV Bharat / briefs

धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार - social media

बेगूसराय में धर्म पूछकर गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हथियार समेत पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की तलाश शुरू कर दी है.

हथियार समेत अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2019, 8:06 AM IST

बेगूसराय: सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने की नीयत से गोलीबारी की घटना को पेश किये जाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश
बता दें कि 26 मई को चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में महज 10 रुपये के विवाद में मुहम्मद कासिम नामक एक युवक को गोली मारी गई थी. कासिम बुरी तरह घायल हो गया था. घटना के बाद मोहम्मद कासिम ने अपने बयान में ये कहकर तहलका मचा दिया था कि अभियुक्त द्वारा धर्म पूछकर ये कहते हुए गोली मारी गई थी कि तुम्हें पाकिस्तान में रहना चाहिए था.

हथियार सहित अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजीव यादव को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कासिम के बयान को झूठा करार दिया है. पुलिस का कहना है कि कासिम ने झूठ क्यों बोला इसकी भी जांच की जाएगी और सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details