पटना: गरीब और कमजोर लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाला रंगदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने छापामारी कर कई मामलों के अभियुक्त दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं. कई मामलों में वह फरार चल रहा था.
हाईवे गश्ती के दौरान मिली थी सूचना
सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह बाढ़ और मोकामा थाने की पुलिस के साथ मोकामा से बख्तियारपुर तक हाईवे गश्ती पर थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर कुछ मनचले किसी की पिटाई कर रहे हैं. दरअसल गश्त पर निकली एएसपी को कुछ ग्रामीणों ने रोककर अपनी फरियाद सुनाई. इसके बाद एएसपी सीधे दयाचक मोहल्ले में पहुंची और घटना की तफ्तीश में जुट गई.
दुलारचंद यादव गिरफ्तार
2 घंटे की मशक्कत के बाद दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया गया. दुलारचंद यादव और उसके परिजन घर का दरवाजा खोल नहीं रहे थे. सीढ़ियों की मदद से पुलिस घर के अंदर गई और दुलारचंद यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके साथ फरार चल रहे उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है.
कई मामलो में था वांछित
दरअसल सुनील नाम के एक कारोबारी पर दुलारचंद यादव जबरदस्ती जमीन देने का दबाव डाल रहा था. सुनील पटेल पर उनकी जमीन को बिना पैसों के रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहा था. एएसपी ने मामले की छानबीन की. पता चला कि पहले से भी उसके खिलाफ रंगदारी और जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज थी जिनमें वह फरार था.
अवैध खनन के खेल का पर्दाफाश
इधर जिले के मोकामा में रात के अंधेरे में बालू माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे. इसी बीच पुलिस ने छापामारी कर रात के अंधेरे में चल रहे अवैध खनन के खेल का पर्दाफाश कर दिया.
छापेमारी के दौरान जेसीबी जब्त एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी
मोकामा इलाके के मरांची थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे बालू माफियाओं की गतिविधियां जारी होने की सूचना मिलने के बाद एएसपी लिपि सिंह द्वारा छापेमारी की गई. पटना के बाढ़ अनुमंडल की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है.
एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर जब्त
अवैध खनन की शिकायत मिलते ही रात के 12 बजे गंगा नदी किनारे धावा बोल दिया गया. पुलिस की गाड़ियों को आता देख खनन कार्य में लगे लोग भाग निकले. पुलिस ने एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है.