बेगूसराय: वर्षों प्रतीक्षा के बाद बेगूसराय और मुंगेर के बीच गंगा नदी पर रेल पुल का निर्माण कराया गया. रेल प्रशासन ने बेगूसराय से मुंगेर के लिए एक जोड़ी ट्रेन का परिचालन भी शुरू किया, लेकिन हजारों यात्री मात्र इस एक जोड़ी ट्रेन के जरिए कैसे यात्रा करते हैं यह देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
रेल यातायात में लोगों को काफी परेशानी
औद्योगिक जिला होने की कारण बेगूसराय और प्रमंडलीय मुख्यालय होने के कारण मुंगेर के बीच हजारों की संख्या में यात्री मुंगेर से बेगूसराय यात्रा करते हैं. लेकिन एकमात्र ट्रेन होने की वजह से यातायात में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हमेशा अत्यधिक भीड़ होने के कारण जान का भी खतरा मंडराता रहता है.
इंजन पर सवार होकर यात्रा करते हैं लोग
बेगूसराय से मुंगेर के बीच चलने वाली ट्रेन में आम यात्री भेड़ बकरियों की तरह यात्रा करने को मजबूर हैं. हालात यह है कि जब डब्बे में लोगों को जगह नहीं मिलती है तो दरवाजे के पायदान और रेल इंजन पर सवार होकर यात्रा करते हैं. इस कारण कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं. बावजूद इसके रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के प्रति उदासीन बना हुआ है.