अररिया :अररिया का जोगबनी शहर भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित है. इस रास्ते रोजाना सैकड़ों ट्रक और पेट्रोल डीजल की टैंकर भारत से नेपाल जाती है. इसलिए व्यापारिक दृष्टिकोण से ये मार्ग काफी मत्त्वपूर्ण है. लेकिन इस शहर की मुख्य सड़क काफी संकरी है. जिस कारण रोजाना यहां के लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
दुर्घटना की आशंका
इस जाम में कई घंटों तक अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ से लदी टैंकर भी खड़ी रहती है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसकी शिकायत डीएम से तो की गई थी. लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात.
मंटू भगत, उपाध्यक्ष, स्थानीय व्यापार मंडल घंटों लगा रहता है जाम
स्थानीय व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष मंटू भगत ने बताया कि जोगबनी बॉडर से व्यपारिक समझौते के अनुसार भारत के विभिन्न पोर्ट से लोड गाड़ियां नेपाल जाती हैं. सड़क टूटी और संकरी होने के कारण यहां जाम की समस्या लागातार बनी रहती है. अंतराष्ट्रीय बाजार होने के कारण यहां नेपाल और भारतीय लोगों का हमेशा जमावड़ा रहता है.
लोगों को होती है दिक्कत
अंतराष्ट्रीय बाजार होने के बावजूद भी यहां जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है.जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करमा पड़ता है. यदि इस समस्या का जल्द ही सामाधान नहीं निकाला गया तो कभी भी अनहोनी हो सकती है.